. नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत टिहरी पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने चरस तस्करी करने वाले दो लोगों को तीन किलो से अधिक चरस के साथ हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद अभियुक्तों को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत लगभग 30 लाख आंकी गई है। वहीं पत्रकार वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत टिहरी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को सी.आई.यू और मुनिकीरेती थाना पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान में थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों, 19 वर्षीय शुभम उर्फ बुद्दू और 21 वर्षीय आदित्य के कब्जे से 3.028 किलो चरस बरामद की है। इस कार्य के लिए प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने सीज कर लिया है। साथ ही इस सफलता पर पुलिस टीम को 10 हजार रूपये नकद इनाम दिया गया।