. उत्तराखंड में देर रात से बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश के चलते कर्णप्रयाग और टिहरी में भारी नुकसान हुआ है। टिहरी जिले के घनसाली में बीती रात को बारिश आफत बनकर बरसी। बारिश से घुत्तू में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कई वाहन मलबे की चपेट में आए तो कई मवेशी भी जिंदा दफन हो गए। घुत्तू और आसपास के लगभग आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हुआ। भारी बारिश के चलते कई मोटर पुल व सड़कें ध्वस्त हो गई तो बाजार में भरा मलबा आ गया।