Tehri Dam In Uttarakhand : टिहरी डैम की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। संदिग्धों द्वारा व्यू प्वाइंट से डैम का लिव वीडियो टेलीकास्ट करने की खबर है। ऐसे में संदेह है की कहीं संदिग्ध लोग लाइव वीडियो दिखाकर डैम की रेकी न कर रहे हो।
Tehri Dam In Uttarakhand : डैम की सुरक्षा में लापरवाही
टिहरी डैम की फोटो खींचना सख्त मनाई है। ऐसे में कुछ लोग डैम के व्यू प्वाइंट पर आकर डैम का लिव वीडियो टेलीकास्ट कर रहे है। लोगों का आरोप है की शुक्रवार को दो संदिग्ध लोग टिहरी डैम के व्यू प्वाइंट से डैम का लाइव वीडियो टेलीकास्ट कर रहे थे। इस बीच सवाल ये उठता है की ये लोग किसको और कहा वीडियो टेलीकास्ट कर रहे थे। इस बीच डैम की सुरक्षा में चूक को लेकर भी अब सवाल उठने लगे है।
Tehri Dam In Uttarakhand : आलम ये है की व्यू प्वाइंट पर न तो कोई सीआईएसएफ का जवान तैनात है और न ही कोई सीसीटीवी कैमरा वहा लगाए गए है। जिसके चलते संदिग्ध लोग व्यू प्वाइंट से लिव वीडियो के जरिए रेकी कर सकते है। जबकि टिहरी डैम की सुरक्षा राष्ट्र के लिए अहम है इसलिए डैम की सुरक्षा में हुई लापरवाही घातक साबित हो सकती है।