The rain created a ruckus : घनसाली विधानसभा के ऊपरी हिस्से में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है.भारी बारिश के चलते बालगंगा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाला छतियारा नाला उफान पर है।
The rain created a ruckus : 10 वीं छात्र सुबह स्कूल जाते वक्त बह गई
वहीं टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कालेज के पास में कक्षा 10 वीं छात्र सुबह स्कूल जाते वक्त बह गई। मामला टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित छतियारा गांव का है, जहां कुमारी कशिश पुत्री मनोज लाल हर रोज की तरह अपने विद्यालय जा रही थी वहीं देर रात्रि से हो रही जोरदार बारिश से छतियारा गदेरा ऊफान पर होने से छात्रों के परिजन भी गदेरा पार कराने के लिए बच्चों के साथ थे जबकि कशिश का हाथ पकड़ के गदेरा पार कराने के लिए उसकी मां विनीता देवी भी साथ थी।
पानी का बहाव काफी तेज होने से कशिश का हाथ छूट गया और कशिश 30 मीटर दूर तक बह गई गनीमत यह रही कि छात्रा को गांव के कुछ लोगों द्वारा नाले के तेज बहाव में कूदकर बचाया गया नाले में बहने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों की मदद से बिल्लेश्वर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां छात्रा का उपचार जारी है।
The rain created a ruckus : जिला मार्गों सहित 15 ग्रामीण मार्ग बंद है
टिहरी जिले के ऊपरी हिस्से में अभी भी भारी बारिश जारी है भारी बारिश के चलते जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और दो जिला मार्गों सहित 15 ग्रामीण मार्ग बंद है कई गांवों का जिला मुख्यालय सहित मुख्य बाजारों से संपर्क पूरी तरह से कट गया है टिहरी जिले में देर रात से अभी तक बारिश आफत बनकर बरस रही है।