Yashpal arya taunt On CM Dhami:
सदन की कार्रवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मीडिया से मुख़ातिब हुए उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है उनके रोजगार को छीनने का काम कर रही है। सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है इससे अच्छा होता है कि सरकार विशेष सत्र आहूत करती।
जवाब से नाखुश
उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोई कानून लाती तो वह इन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार उत्तराखंड विरोधी है और सरकार ने कई बाहरी लोगों को लीज और पट्टे पर जमीन मुहैया कराई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के जवाब से नाखुश है और सरकार के पास बहुत बड़ी फौज है और सरकार चाहती तो उच्च न्यायालय जा सकती थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया और अगर ऐसा होता तो पीड़ित परिवारों को जरूर इंसाफ मिलता। जो सरकार रोजी-रोटी नहीं दे सकती उसे सरकार को कोई हक नहीं है कि वह लोगों का हक छीन ले।