Three Farm Laws Repeal : चुनाव से पहले पीएम की किसानों से माफी क्या लगाएगी सरकार की नैया पार, या करेगी बंटा धार!

Three Farm Laws Repeal : वैसे तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अपने ठोस रणनीति और ऐतिहासिक फैसलों के लिए जानी जाती है लेकिन सरकार की कुछ महत्वाकांक्षी योजना ऐसी भी रही है जो सरकार की गले की फांस बनी हुई है उनमें से सबसे प्रमुख है तीन कृषि कानून बिल जिसको लेकर आज मोदी सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा है।

Three Farm Laws Repeal : किसानों के सामने सरकार ने टेके घुटने

Three Farm Laws Repeal

जहां एक तरफ अपनी जान की परवाह न करते हुए पिछले लंबे समय से मोदी सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा इस कदम को देश के कृषि क्षेत्र के लिए बड़े बदलावों की नींव मान रही थी आज उसी नींव को किसानों की एकजुटता ने हिलाकर रख दिया है और मजबूरन मोदी सरकार को किसानों के सामने गुटने टेकने पड़े है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की बड़ी घोषणा की। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं देशवासियों से क्षमा मांगता हूं कि हमारी तपस्या व्यर्थ रही हम किसान भाइयों को समझा नहीं पाए इसलिए आज हमने तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला लिया है।

Three Farm Laws Repeal

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास जानिए एक नज़र में

टिकैत ने प्रदर्शन जारी रखने की कही बात

Three Farm Laws Repeal

पीएम मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने तत्काल प्रभाव से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों का आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, जब तक कृषि कानूनों को संसद में रद्द नहीं किया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में भी रद्द किया जाएगा।

Three Farm Laws Repeal

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Thought Of The Day 20 November

Sat Nov 20 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it  
Thought Of The Day 19 December

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में