Uttarakhand Bus Accident : बीते रविवार को हुए उत्तरकाशी के डामटा में यमुनोत्री नेशनल हाईवे-123 पर सड़क हादसे का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस भीषण हादसे की जांच पड़ताल और सेफ्टी ऑडिट के लिए सेव लाइफ फाउंडेशन की तीन सदस्यीय टीम को उत्तराखंड के लिए भेज दिया है।
Uttarakhand Bus Accident : हादसे में 26 लोगों की हुई थी मौत
यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक ये हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ था इसलिए केंद्र सरकार ने इसकी जांच के लिए सेव लाइफ फाउंडेशन की 3 सदस्यीय टीम को मौके पर भेजा है जो कारणों को पता लगाएगी।
Uttarakhand Bus Accident : वहीं प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने टीम के पहुंचने की पुष्टि करते हुए कहा है कि ये तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई है। इस टीम का काम सेफ्टी ऑडिट से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर राज्य और केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को सौंपना है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकें। बता दें कि बस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच भी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें : सरकार के तुगलकी फरमान से थरथराए लोग, राशन कार्ड सरेंडर करने की लगी होड़