Tomato Price Rise टमाटर ने तोड़ी जनता की कमर, 200 रूपए किलो हुआ

Tomato Price Rise मानसून आने के बाद जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है तो वही प्रदेश में टमाटर भी लाल हो गए है। इन दिनों टमाटर के दाम 100 रुपए किलो से पर 200 रुपए किलो तक बिक रहे है। जिस कारण आम जनता को अपनी जेब ढिल्ली करनी पड़ी रही है। लेकिन अब आम जनता को राहत मिलने शुरू हो गई है,देहरादून की निरंजनपुर मंडी में निरंजनपुर मंडी के निर्देशन से मंडी में टमाटर के पांच काउंटर लगाए गए है। इन काउंटर पर 50 रुपए से 70 रुपए किलो टमाटर बेचे जा रहे है और सस्ते काउंटर तब तक लगे रहेंगे जब तक टमाटर के दाम कंट्रोल में न आ जाए।वही इन काउंटर में अधिक से अधिक दो किलो टमाटर बेचे जा रहे है और काउंटर में आने वाले ग्राहकों के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखे जा रहे है,जिससे सस्ते टमाटर लेकर फुटकर दुकानदार कालाबाजारी न कर सके।साथ ही लोग काउंटर पर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक टमाटर खरीद सकते हैं और टमाटर के दाम उसकी गुणवत्ता पर तय किए गए हैं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Development Danger To Himalaya पहाड़ के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा, अनियोजित विकास बिगाड़ रहा हिमालय की भौगोलिक संरचना

Sun Jul 9 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Development Danger To Himalaya उत्तराखंड में अनियोजित विकास पहाड़ के अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा है। पहाड़ में चल रही परियोजनाएं हिमालय की भौगोलिक संरचना को बिगाड़ रही है और प्रदेश को रेड साइन दे रही […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में