Corona Positive : दून के FRI में फूटा कोरोना बम
FRI के 11 ट्रेनी आईएफएस अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव
एक साथ 11 अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि होने से मचा हड़कंप
संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की भी की जा रही जांच
उत्तराखंड में पिछले साल भी कोरोना की शुरुआत एफआरआई से हुई थीCorona Positive : 11 आईएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
दून में प्रशिक्षण के लिए आए 11 वरिष्ठ IFS अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव हुए । बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में मिड टर्म ट्रेनिंग में आए थे 11 वरिष्ठ IFS अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं सभी को FRI परिसर में आइसोलेट किया गया। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। इसी बीच देहरादून स्थित एफआरआई के 11 आईएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, उत्तराखंड राज्य में पिछले साल भी कोरोना संक्रमण की शुरुआत एफआरआई से ही हुई थी। क्योंकि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सबसे पहले मामले एफआरआई के प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों में पाए गए थे।ऐसे में एक बार फिर एक साथ 11 आईएफएस अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद एफआरआई को पर्यटकों के लिए बंद किया जा सकता है। पॉजिटिव पाये गये सभी अधिकारी एफआरआई में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए आए हैं। सभी संक्रमित आईएफएस अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें –दो नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार