उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा प्रवर समिति का कार्यकाल 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है की सरकार जानबूझ कर प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा रही है सरकार की मंशा ही नहीं है की निकाय चुनाव समय पर संपन्न हो । वार्डो में कुछ काम नही हुए है सरकार चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से घबराई हुई है और प्रवर समिति का कार्यकाल एक महीने के लिए और बढ़ाना तो साफ संकेत देता है की सरकार निकाय चुनाव टालना चाहती है।
Next Post
National Daughter Day:एक मंच पर दिखी समूचे उत्तराखण्ड की संस्कृति,अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने पारंपरिक परिधान पहन की कल्चरल वॉक अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित ‘कल्चरल वॉक विद एचिवर्स टॉक कार्यक्रम’ और ‘उत्तराखंडी परिधान-लोक संस्कृति महोत्सव’ का आयोजन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम में विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंत्री ने कार्यक्रम में राज्य भर से आई ‘एचिवर्स’ बेटियों को सम्मानित किया और उनकी उपलब्धियों पर उनकी पीठ थपथपाई।
Fri Oct 11 , 2024