Upcl Capacitor Bank:उत्तराखंड में विद्युत उपकरणों को मजबूत करने में जुटा यूपीसीएल, कैपेसिटर बैंक की स्थापना का कार्य जारी

उत्तराखण्ड प्रदेश की विषम भौगोलिक संरचना तथा मौसम की विपरीत परिस्थितियों में विद्युत वितरण तंत्र को मजबूती देने के लिए उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) द्वारा समय-समय पर आधुनिक तकनीक पर आधारित उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर ऊर्जा क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु यूपीसीएल हर सम्भव प्रयास कर रहा है। प्रदेश भर में कुछ स्थानों पर खराब पावर फैक्टर (P.F.) तथा मुख्यतः पहाड़ी क्षेत्रों में लम्बे स्पानों के चलते कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिससे विद्युत आपूर्ति की स्थिति खराब होने की आशंका रहती है। इस हेतु वर्तमान में यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में कुल 61 नग 33/11 के0वी0 उपसंस्थानों के कुल 101 नग परिवर्तकों के लिये कैपेसिटर बैंक (Capacitor Bank) की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि पावर सिस्टम नेटवर्क में कैपेसिटर बैंक की स्थापना एक Game Changer Project साबित होगा। यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में कैपेसिटर बैंक की स्थापना का कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। योजना के सफल क्रियान्वयन होने से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में और सुधार आयेगा। साथ ही वोल्टेज की गुणवत्ता में सुधार होने से प्रदेश में सिंचाई एवं पेयजल परियोजना की दक्षता में भी वृद्धि होगी।

 

कैपेसिटर बैंक (Capacitor Bank) की स्थापना से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी, पावर फैक्टर (P.F.) बेहतर होगा, Technical Losses कम करने में मदद मिलेगी, वितरण तंत्र और अधिक सुदृढ़ होगा तथा आउटेज में कमी आयेगी, Line Losses में कमी आयेगी, लाइनों में फॉल्ट की समस्या से निजात मिलेगी और परिवर्तकों के दबाव को कम किया जा सकेगा।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Meets Film Producer Prakash Jha:सीएम धामी से मिले फिल्म निर्माता प्रकाश झा, उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिए जाहिर की इच्छा

Sun Dec 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने भेंट की। उन्होंने उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिए इच्छा जाहिर की। प्रकाश झा ने कहा कि […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में