उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज ही गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया.स्टेडियम में लाइटनिंग और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम स्थल लोगों की भीड़ से खचाखच भरा रहा सामरोह के मौके पर राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध पांडवाज बैंड ने दमदार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान पीएम मोदी ने जसपाल राणा, लक्ष्य सेन, मनीष रावत, सुभाष राणा और मनोज सरकार आदि ओलंपिक खिलाड़ियों से परिचय लिया. इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के ओलंपियंस से मुलाकात की. सीएम धामी ने कहा कि नेशनल गेम्स की थीम ग्रीन गेम्स रहेगी. उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए 9857 खिलाड़ियों में से 8627 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है. यह प्रक्रिया अभी जारी है. गोल्फ (104) और ताइक्वांडो (208) को हटाकर कुल 9545 खिलाड़ी इस नेशनल गेम्स में भाग ले रहे हैं. टेक्निकल, ऑफिशल्स, सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स को मिलाकर यह आंकड़ा 17 से 18 हजार तक जाएगा. राष्ट्रीय खेलों की 34 स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में हैं. उद्घाटन समारोह के बाद 29 जनवरी से खेल प्रतियोगिताएं सुबह 6 बजे से रात तक चलेंगी.देशभर के 9545 खिलाड़ी नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं. उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वा राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाएंगे