NEWS HIGhLIGHT
Uttarakhand Assembly Election 2022 :उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए नामांकन की प्रक्रिया हुई संपन्न
70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 755 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन
नामांकन के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित कुल 307 ने कराया नामांकन
सर्वाधिक 144 नामांकन देहरादून में हुए जबकि सबसे कम 15 नामांकन चंपावत में हुए।
Uttarakhand Assembly Election 2022 :उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 755 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिला किया है। नामांकन के अंतिम दिन यानि की शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित कुल 307 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिला किया हैं। सबसे अधिक नामांकन देहरादून में 144 और सबसे कम 15 नामांकन चंपावत जिले में हुए है। पिछली बार यानी की 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो प्रदेश में कुल 723 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे यानि की इस बार नामांकन में 32 उम्मीदवारों की बढ़ोतरी हुई है।
Uttarakhand Assembly Election 2022:जिलेवार नामांकन के आंकड़ें
1-देहरादून 144
2- हरिद्वार 129
3- पौड़ी 57
4- उत्तरकाशी 27
5- टिहरी 43
6- चमोली 34
7- रुदप्रयाग 27
8- नैनीताल 74
9-ऊधमसिंहनगर 106
10- चंपावत 15
11- पिथौरागढ़ 24
12-अल्मोड़ा 55
13-बागेश्वर 20
बता दें कि राज्य में नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी। जबकि उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना पर्चा वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही राज्य में मतदान 14 फरवरी को कराया जाएगा। वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 10 मार्च को कराई जाएगी देखना दिलचस्प होगा जनता 2022 में किस उम्मीदवार को जीत का स्वाद चखाती है और किस उम्मीदवार को हार का सामना कराती है।