प्रदेश में आफत की बारिश के चलते मैदान से पहाड़ तक नुकसान की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है और इसी के चलते अब कालसी चकराता मोटर मार्ग से भयावह तस्वीरें सामने आई है जहां चकराता कालसी मोटरमार्ग स्थित जजरेट पहाड़ी से एक भारी भरकर बोलडर सीधे खाई में आ गिरा गनीमत रही जिस वक्त ये बोल्डर गिरा उस वक्त बारिश से पहाड़ी का मलबा सड़क पर आने के चलते मार्ग आवाजाही के लिए बाधित था जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।