गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य परेड में प्रस्तुत विभिन्न राज्यों की झांकियों के बीच देवभूमि उत्तराखण्ड की झांकी सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेल को लोगों की पसंद के आधार पर तृतीय स्थान मिला है, जो समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। यह सम्मान राज्य की गौरवशाली परंपराओं, साहसिक खेलों और पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।