Ritu Khanduri Vidhansabha Satra Meeting:विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

विधानसभा का बजट 18 फरवरी से शुरू हो रहा है जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी देहरादून भी मौजूद रहे।

 

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए एक एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि जिन रूट से छात्र-छात्राएं परीक्षा देने जाएंगे वहां पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना होने पाए।विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि इस बार सभी का बजट पेपरलेस होगा लेकिन पूरी तरह से पेपरलेस नहीं होगा। विधायकों को सत्र के दौरान टैबलेट दिए जाएंगे जिसमें सभी कार्रवाई उनको टैबलेट के जरिए देखने को मिल जाएगी।विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारी किसी तरह से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दिशा निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि अधिकारी विधानसभा सत्र के दौरान किसी तरह से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे

18 फरवरी को 10:15 बजे विधानसभा के ई प्रोग्राम को लेकर कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा । जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे । इसके तहत सभी विधायकों को टैबलेट दिया जाएगा।

सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने के विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं ताकि किसी तरह से सत्र के दौरान कोई परेशानी ना हो ।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Congress On Delhi Railway Accident:दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे को लेकर सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए दर्दनाक हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव को तत्काल अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए उक्त मांग उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में