Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रसार अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर हैं। ऐसे में मिशन 2022 की डेट नजदीक आने के साथ ही नेताओं ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ जुबानी तीर भी छोड़ने शुरू कर दिए हैं। इस बीच सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर बड़ा बयान देते हैं उन्हें खूनी पंजा भी करार दे दिया है।
Uttarakhand Election 2022 : लक्ष्मी अति हैं कमल पर-सीएम
उत्तराखंड में इन दिनों नेताओं में राजनीतिक का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ हैं कि पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर जुबानी हमला करने से गुरेज नहीं रहे हैं। आज इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्ह पर जमकर प्रहार किया। सीएम ने कहा कि 10 मार्च को रिजल्ट आने के बाद दीवाली जैसा माहौल होना चाहिए और ईवीएम खुले तो उसमें से केवल कमल की झड़ियां ही निकलें। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि लक्ष्मी जी ना तो साइकिल पर आती है और न ही खूनी पंजे पर ऐसे में सिर्फ कमल के फूल में लक्ष्मी जी को ही लाकर कमल का फूल खिलाना हैं। बता दें कि सीएम धामी ने ये बयान हरिद्वार जिले के रुड़की में दिया जंहा बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Uttarakhand Election 2022
ये भी पढ़ें : आप प्रत्याशी नवीन प्रशाली का भाजपा पर तीखा हमला, भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया दबंगई का आरोप