Uttarakhand Election 2022 : UK की सियासी रण में उतरी आप पार्टी, 9 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट की जारी

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड की चुनावी रणभूमि में भले ही आम आदमी पार्टी ने बाद में एंट्री मारी हो लेकिन जिस तरीके से पार्टी ने सबसे पहले ताश के पत्तों की तरह अपने प्रत्याशियों को खोला है उसने प्रदेश की तमाम दिग्गज पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है।

 

Uttarakhand Election 2022 : त्रिकोणीय मुकाबला किसकी होगी जीत?

Uttarakhand Election 2022

मिशन 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ आप पार्टी की देवभूमि में एंट्री के बाद बीजेपी और कांग्रेस की टेंशन पहले से ही बढ़ी हुई है तो अब आप पार्टी ने दोनों की टेंशन का वोल्टेज अपनी प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर हाई कर दिया है। दरअसल भाजपा और कांग्रेस अब तक अपनी प्रत्याशियों को फाइनल नहीं कर पाई है तो उधर आप पार्टी ने अपनी आज 9 प्रत्याशियों के साथ तीसरी लिस्ट जारी कर इन दोनों पार्टियों से आगे निकल गई है। जिसके बाद पार्टी में अब तक कुल 51 प्रत्याशी शामिल हो चुके हैं। आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि जहां एक तरफ तमाम राजनीतिक पार्टी दलबदल के बीच फंसी हुई हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित करने में सबसे आगे निकल गई है। इसी के साथ ही अब तक कुल 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान पार्टी द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे हुए 19 नामों की घोषणा भी आम आदमी पार्टी जल्द करेगी।

Uttarakhand Election 2022

ये भी पढ़ेंबीजेपी कोर कमेटी और चुनाव समिति की बैठक जारी, 70 प्रत्याशियों के नामों पर चल रही चर्चा

किसकी हुई लिस्ट में एंट्री

Uttarakhand Election 2022

खटीमा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को किया गया प्रत्याशी घोषित

पुरोला से प्रकाश कुमार और देवप्रयाग से उत्तम भंडारी को मिली जगह

सहसपुर से भरत सिंह तो मसूरी से श्याम बोरा हुए लिस्ट में ऐड

झबरेड़ा से राजू बिराटिया उधर डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता के नाम पर बनी सहमति

लालकुआं से चंद्रशेखर पांडे जबकि नानकमत्ता से आनंद सिंह राणा हुए फाइनल

Uttarakhand Election 2022

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Thought Of The Day 15 January

Sat Jan 15 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it  

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में