Dehradun Crime News : देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इश्क में पागल आशिक़ की एक ऐसी खूनी दास्तान जिसे सुनकर आपकी भी कांप जाएगी रूह। एकतरफा इश्क़ में आशिक ने अपनी दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
मौके से फरार हुआ आरोपी
देहरादून में अचानक तब सनसनी फैल गई जब कॉलेज हॉस्टल के बाहर एक युवक ने छात्रा को गोली मार दी। वहीं इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उधर छात्रा ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना हैं कि मामला एक तरफा प्यार का है। फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी कर तलाशी शुरू कर दी हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि हरिद्वार की 19 वर्षीय लड़की का नाम वंशिका बंसल था जो सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज से डी-फार्मा कर रही थी और आरोपी छात्र नाम आदित्य तोमर है जो मूल रूप से यूपी के शामली जिले का रहने वाला है। ये दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे।