Uttarakhand Vidhansabha Budget:धामी सरकार ने पेश किया 101175.33 लाख करोड़ का बजट, सात बिंदुओं पर विशेष फोकस

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 101175.33 लाख करोड़ बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट में कृषि, ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, आयुष, कृषि और पर्यटन जैसे सात मुख्य क्षेत्रों पर ज़ोर दिया गया है.वित्तमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की जाएंगी.ऊर्जा क्षेत्र में बिजली उत्पादन बढ़ाने और सभी को बिजली पहुँचाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से सड़क, पुल और अन्य ज़रूरी सुविधाएं बेहतर होंगी.कनेक्टिविटी बढ़ाने से राज्य के दूर-दराज़ के इलाकों का विकास होगा.आयुष और पर्यटन को बढ़ावा देकर रोज़गार के नए अवसर पैदा किए जाएँगे…इस बजट से उत्तराखंड के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.सरकार ने विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मेगा प्रोजेक्ट योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.जमरानी बांध के लिए 625 करोड़, सौंग बांध के लिए 75 करोड़, लखवाड़ के लिए 285 करोड़, राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के तहत 1500 करोड़, जल जीवन मिशन के लिए 1843 करोड़, नगर पेयजल के लिए 100 करोड़, अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए 60 करोड़, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के लिए 08 करोड़ मिलेंगे

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Calendar Launch:सीएम धामी ने यूएसडीएमए के नव वर्ष का कैलेंडर किया लॉन्च, पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूएसडीएमए के नव वर्ष 2025 के कैलेंडर (वॉल तथा टेबल टॉप) का विमोचन किया। उन्होंने चम्पावत, रुद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंह नगर जनपद के लिए सीएसआर मद में प्राप्त 04 पिकअप वाहनों […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में