Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के मैदानी जिलों में बूंदाबांदी हो रही है तो ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में ठंड बढ़ गई है। गंगोत्री, केदारनाथ, चकराता, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि में बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने 26 से 27 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। नगर में बूंदाबांदी शुरू हो गई जिसके चलते नगर में एकाएक ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। आसमान में काले बादल छाने से नगर में ठंड बढ़ने लगी है।
Uttarakhand Weather Update : बारिश, बर्फबारी को लेकर भी मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को अनेक जिलों में बारिश व 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 27 को बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 28 को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें – अब कोरोनेशन अस्पताल में हाई फ्लू ऑक्सीजन की जरूरत होगी पूरी, प्रायोजनिक टैंक किया गया स्थापित