
आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी अनीता राणा ने क्षेत्र में एक विशाल रैली निकाली।

रैली की शुरुआत छिड़दरवाला से हुई और यह नेपाली फार्म, सत्यनारायण मंदिर होते हुए गोहरी माफी क्षेत्र तक पहुँची। रैली के दौरान क्षेत्र की जनता ने अनीता राणा के प्रति जबरदस्त उत्साह और समर्थन दिखाते हुए पुष्प वर्षा की।इस बड़ी रैली में भाजपा के श्यामपुर मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन पोखरियाल, रायवाला अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, बर्फ सिंह पोखरियाल, भगवान सिंह बगियाल, चंद्र मोहन सेमवाल, सोबन सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुशीला नेगी, शमा पंवार, और जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।”अनीता राणा ने इस जनसमर्थन के बीच क्षेत्र के विकास, बुनियादी सुविधाओं और स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अनीता राणा की इस रैली ने स्पष्ट संकेत देने की कोशिश की है कि जनता उनकी कटिबद्धता और नेतृत्व को स्वीकार कर रही है। अब मतदाताओं की राय के साथ ही चुनाव हो जाएगा — और उम्मीद है कि जनता की इस प्रतिक्रिया का असर परिणामों में भी दिखेगा।”

