मुख्यमंत्री आवास देहरादून से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से राज्य की तीन हवाई सेवाओं का उदघाटन किया है. उत्तराखण्ड हवाई सम्पर्क योजना के तहत (देहरादून) से (उत्तरकाशी) और देहरादून से गौचर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा और दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवाएं, राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होने जा रही हैं, इसलिए सरकार उड़ान योजना के तहत 18 स्थानों पर हेलीपोर्टस का निर्माण कर रही है। मुख्यमंत्री ने इन सेवाओं को प्रारंभ करने में सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडु का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तीनों परियोजनाएँ हमारे राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होने जा रही हैं, इन सेवाओं के प्रारंभ होने से राज्य में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को गति मिलने के साथ-साथ सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ की जनता को देश की राजधानी तक पहुँचने के लिए एक नया और बेहतर विकल्प मिल सकेगा। इन हवाई सेवाओं के प्रारंभ होने से आपातकालीन और आपदा प्रबंधन कार्यों में भी गति आएगी।
Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित “प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन“ में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया.सीएम ने सभी प्रवासी उत्तराखंड़ियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में उन्हें देश […]