उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कल 10 जुलाई को वोटिंग की जाएगी। मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा चुनाव को लेकर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा के लिए वोटिंग की जाएगी। बदरीनाथ में 177 पोलिंग पार्टी रवाना की जा चुकी हैं, जिनमें अधिकतर पोलिंग बूथ तक पहुंच गई हैं। मंगलौर विधानसभा के लिए 132 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं, जो सभी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया की सी विजिल एप पर 634 कंप्लेन रजिस्टर की गई थी, जिनमें से 623 का निस्तारण किया जा चुका है। 4200 कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के कंधो पर शांतिपूर्ण मतदान करने की जिम्मेदारी होगी।
इसके साथ ही उपचुनाव के दौरान 136 गाड़ियां इस्तेमाल की जाएगी जिनमें से 80 गाड़ियां मंगलौर के लिए इस्तेमाल की जाएगी जबकि शेष 56 गाड़ियां बदरीनाथ में इस्तेमाल की जाएगी। अब तक 15 लाख 95 हजार कैश की बरामदगी की गई है जबकि 16 लाख 57 हजार से ज्यादा के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।