Vidhansabha Chunav 2022 : आगामी विधानसभा चुनाव में जहां तमाम राजनीतिक पार्टियां सैनिक सम्मान यात्रा का आयोजन कर उत्तराखंड के सैन्य परिवारों के वोट को टारगेट करती हुई नज़र आ रही है। तो वहीं आज देहरादून के परेड मैदान में आयोजित हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विशाल रैली में गांधी परिवार के नेताओं के साथ शहीद जनरल बिपिन रावत के लगे बड़े कटआउट ने सियाई माहौल गरमा दिया है।
Vidhansabha Chunav 2022 : सीएम धामी ने साधा कंग्रेस पर निशाना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी की विशाल रैली के दौरान लगे शहीद सीडीएस बिपिन रावत के कटआउट को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। सीएम धामी का कहना हैं कि जिस पार्टी के लोगों ने शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत को गली का गुंडा करार दिया था आज वहीं पार्टी वोट बैंक के लिए उनके कटआउट लगा रही है। सीएम ने कहा कि आजसे पहले सेना को श्रय नहीं दिया गया जबकि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सैनिकों की वीरता और साहस के बलबूते पाकिस्तान की सेना ने समर्पण किया था। बता दें कि आज देहरादून में विजय दिवस के मौके पर राहुल गांधी की रैली में डिफेंस स्टाफ शहीद जनरल बिपिन रावत का कटआउट का इस्तेमाल किया गया था। Vidhansabha Chunav 2022
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास जानिए एक नज़र में