Vijay Sankalp Yatra In Bageshwar : मिशन 2022 के लिए उत्तराखंड में भले ही तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी हो लेकिन सत्ताधारी बीजेपी ने जिस तरीके से अपने दमदार बैट्समैन मैदान में उतारे है उससे चुनावी पारा दिन प्रतिदिन हाई हो रहा है। पीएम मोदी, जेपी नड्डा के बाद अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोर्चा संभालते हुए आज कुमाऊं मंडल के बागेश्वर में विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर चुनाव 2022 के लिए जनता से आश्रीवाद मांगा।
यात्रा के जरिए जनता का टेस्ट जानने में जुटी बीजेपी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा जनता का चुनावी टेस्ट जानने में जुटी हुई है यही वजह है कि पार्टी एक के बाद एक यात्रा प्रदेशभर में निकालकर लोगों का आश्रीवाद लेने के साथ सरकार के 5 साल के कार्यकाल के बखान भी कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी की विजय संकल्प यात्रा आज बागेश्वर से शुरू होकर 1890 किलोमीटर होते हुए खटीमा में जाकर सम्पन्न हुई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बागेश्वर से विजय संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए का की देश के साथ-साथ उत्तराखंड में लगातार चौमुखी विकास हो रहे है। देवभूमि विकास के नए आयाम छू रहा है वे दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड राज्य देश में अपनी नई पहचान बनाने में कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि 7 सालों में भष्टाचार मुक्त और विकास युक्त शासन केवल मोदी सरकार ने ही दिया है।