Vikram Permit यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए देहरादून में ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में यातायात पुलिस विक्रम के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही है जिसके तहत परमिट में दर्ज कॉन्ट्रैक्ट कैरेज की शर्तों पर ही विक्रम चलेंगे।
30 वाहनों के खिलाफ कार्यवाई
देहरादून की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडें का कहना है कि क्षेत्र के अंतर्गत संचालित विक्रम चालकों पर प्रथम चरण में राजपुर क्लिमेंटाउन पर कार्रवाई की जाएगी और सीपीयू पुलिस ने 30 वाहनों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई भी की है। उन्होंने कहा की यदि कोई विक्रम वाहन जंक्शन पर सवारी उतारते और बैठाते हुए या अनावश्यक खड़ा पाया जाता है तो विक्रम वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि परमिट शर्तों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग देहरादून को संबंधित वाहन का परमिट निरस्त किए जाने के संबंध में रिपोर्ट भेजने के साथ ही वाहन में लगी घंटी उतार दी जाएगी।