Weather Forecast : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने बारिश और तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक प्रदेश के पांच पहाड़ी जिलों में गर्जना के साथ ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Weather Forecast : अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही मैदानों में अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है. मौसम विभाग केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मध्यम बारिश होने की संभावना है. बुधवार को उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.