धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे ने अपने मंत्री पिता के ही पर्यटन विभाग के अन्तर्गत टिहरी झील में हाउसवोट (क्रूज) संचालन के लिए आवेदन किया है जिसका पत्र वायरल होने के बाद विपक्ष समेत बेरोजगारों ने सत्ता धारी पार्टी से जबाव मांगा है जिसपर बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने सतपाल महाराज का पक्ष रखते हुए और सफाई देते हुए कहा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिहरी झील में वोट चलाने हेतु इन्वेस्टमेंट के लिए टेण्डर निकाला गया था जिसमे उनके पुत्र ने भी आवेदन किया है वो भी इस प्रदेश के नागरिक है अगर आवेदन सही होगा तो उन्हें भी टेण्डर मिल सकता है इसमें उनके पुत्र होने जैसी क्या बात है, रही बात सतपाल महाराज की तो इस प्रदेश के सभी लोग महाराज जी के माता, पिता , व पुत्र जैसे ही है किसी को भी टेण्डर मिल सकता है।