Winter Chardham Yatra:शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने में जुटी धामी सरकार, तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विद्युत आपूर्ति पर दिया जोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। शीतकाल में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

 

शीतकालीन पर्यटन स्थलों जैसे मसूरी, औली, लैंसडाउन, जोशीमठ, धनौल्टी, ऋषिकेश, हरिद्वार, चमोली, चकराता, राजाजी नेशनल पार्क, टिहरी, देवप्रयाग, चंबा और हर्षिल में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को निर्देशित किया है।

 

उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन स्थलों पर देश-विदेश से पर्यटकों का आगमन राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देता है। इसे ध्यान में रखते हुए यूपीसीएल ने सभी उपसंस्थानों, एचटी-एलटी लाइनों और स्ट्रीट लाइट की निगरानी और रखरखाव की प्रक्रिया तेज कर दी है।

 

शीतकाल में विद्युत व्यवधानों से बचने के लिए यूपीसीएल ने सभी पर्यटन स्थलों पर कंडक्टर, केबल, पोल और ट्रांसफार्मर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की है। आकस्मिक स्थितियों में न्यूनतम समय में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। सभी अधीक्षण अभियंताओं और अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र के 33/11 केवी उपसंस्थानों और 11 केवी फीडरों का निरीक्षण करने और हाई अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन स्थलों पर बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

 

बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत लाइनों के आसपास के पेड़ों और टहनियों की समय पर कटाई-छंटाई कराई जा रही है। साथ ही सभी ट्राली ट्रांसफॉर्मर कार्यशील स्थिति में रखे गए हैं, ताकि किसी भी आकस्मिकता का तुरंत समाधान किया जा सके। मुख्य तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए यूपीसीएल प्रतिदिन निगरानी कर रहा है। इससे न केवल पर्यटकों की सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि रोजगार सृजन और उत्तराखण्ड के पर्यटन क्षेत्र का भी विकास होगा।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Congress Arogya Expo:विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो ने किया रिकॉर्ड दर्ज, संस्करण में पहुंचे 12 हजार डेलीगेट्स

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it चार दिन के विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के दसवें संस्करण में 12 हजार डेलीगेट्स के पहुंचने का आंकड़ा दर्ज हुआ है। इस विश्व स्तरीय आयोजन के इतिहास में डेलीगेट्स की यह अब तक की […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में