उत्तराखंड में जहां एक तरफ महिला अपराध और बलात्कार की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो वहीं मामले को लेकर खूब राजनीति भी हो रही। विपक्ष सरकार के नेताओं पर सत्ता में चूर होकर क्रिमिनल लाइसेंस देने का आरोप लगा रही है तो वहीं सत्तापक्ष विपक्ष पर अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दे रही है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि भाजपा ने अपने नेताओं को लाइसेंस प्रदान किया है जिससे वह मां बहनों की आबरू से सरे आम खेल सके। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में इतने मदमस्त है कि उन्हें मां बहनों की इज्जत की कोई परवाह नहीं है। जिस प्रकार से आपराधिक प्रकरणों में भाजपा के नेता संलिप्त है ऐसे में भाजपा नेताओं को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। वही भाजपा विधायक खजान दास का कहना है कि अल्मोड़ा में हुई घटना दुखद है भाजपा का कानून सख्त है और अपराधी व्यक्ति को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा और उसे जल्द ही कड़ी सजा देकर जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए कि कांग्रेस कहां पर स्टैंड करती है।
Next Post
Harak Singh In Ed Office:पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से चली लंबी पूछताछ, ईडी के सवालों के दिए जवाब
Tue Sep 3 , 2024