पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को हरक सिंह रावत से ईडी ने करीब साढ़े 12 घंटे लंबी पूछताछ की है। बता दें कि पाखरो टाइगर सफारी घपले के मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत तीसरे नोटिस पर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। सुबह करीब साढ़े दस बजे वह देहरादून में ईडी कार्यालय पहुंचे थे। और रात करीब साढ़े दस बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले. वहीं पूछताछ के बाद हरक सिंह रावत ने वीडियो जारी कर कहा कि जो भी आरोप उनके ऊपर लगे हैं, उन्होंने ईडी के सामने दस्तावेजों के साथ जवाब दिए। उन्होंने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया है. साथ ही कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और आयकर जैसी जांच एजेंसी का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है। पाखरो टाइगर सफारी में भी भ्रष्टाचार नहीं किया गया है। अगर कोई भी जांच एजेंसी इसे साबित करेगी तो वह कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं।