Kanwar Yatra 2022 : आगामी 14 जुलाई से सावन यानी कि भगवान शिव का प्रिय महीना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए चारधाम यात्रा के बीच कांवड़ यात्रा को सकुश्ल संपन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इस बीच अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि कोरोनाकाल के बाद इस बार फुल फ्लैश में शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले में 4 करोड़ से अधिक कांवड़िए गंगा स्नान और जल भरने के लिए आ सकते है। वहीं सरकार द्वारा भी कांवड मेले को भव्य बनाने के लिए फुल प्लान तैयार किया गया है। इस बार भी कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं सरकार द्वारा मुकम्मल की गई है।
Kanwar Yatra 2022 क्या है सरकार—प्रशासन का प्लान
उत्तराखंड में इन दिनों चल रही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शबाब भक्तों के सिर चढ़कर बोल रहा है तो वहीं अब आगामी दिनों में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में चारधाम यात्रा के बीच कांवड़ यात्रा को लेकर भी सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक सबने अपनी कमर कस ली है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और बिहार के पुलिस अधिकारियों से जो तालमेल उत्तराखंड पुलिस का बैठा है उसके बाद ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस बार की कांवड़ यात्रा भव्य होने के साथ—साथ कुंभ मेले का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Kanwar Yatra 2022 : उधर जहां चारधाम यात्रा में अब तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो अब कांवड़ का सफल संचालन करना सरकार के लिए चुनौती भरा हो सकता है। इतना ही नहीं चारधार यात्रा के दौरान सरकार की फेल साबित होती व्यवस्थाएं अब कांवड़ यात्रा में कोई परेशानी न हो इसके लिए भी सरकार प्लान तैयार कर रही है। खुद सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी कह चुके है कि दो साल से बंद पड़ी कांवड़ यात्रा इस साल चुनौती पूर्ण हो सकती है लेकिन सरकार सभी शिव भक्तों के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाए हुए सरकार सभी शिव भक्तों के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाए हुए है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे है। इसके साथ ही भक्तों के बीच कोई शरारती तत्व ना आएं इसके लिए इंटेलिजेंस पर फोकस किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हो जाएं सावधान! उत्तराखंड में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी