UKSSSC Paper Leak Case : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आयोग अब आरएमएस सॉल्यूशंस, लखनऊ को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी में जुट गया है। इतना ही नहीं आयोग ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है।
UKSSSC Paper Leak Case : कंपनी को देना होगा जवाब
UKSSSC पेपर लीक मामले में जहां एक तरफ ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी है तो वहीं कांग्रेस ने भी हमलावर रुख दिखाते हुए सरकार और आयोग की घेराबंदी शुरू कर दी है। तो इस बीच अब आयोग ने RMS कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
UKSSSC Paper Leak Case : नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि कंपनी को एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करना है यदी कंपनी ऐसा नहीं करती है तो माना जाएगा कि कंपनी को इस बात को लेकर कुछ नहीं कहना है जिसके बाद आयोग अपने अनुसार कार्रवाई करेगा।
ये भी पढ़ें : प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ फूटा कनक धनाई का गुस्सा, विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी