UP Assembly Election 2022 : चुनाव से पहले तेज हुई दल-बदल की राजनीति, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित सपा-बसपा नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

UP Assembly Election 2022 :  उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलू की राजनीति जारी है। वहीं आज रविवार को समाजवादी सरकार में मंत्री रहे गाजीपुर के पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित कई सपा और बसपा नेताओं ने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी को सदस्यता दिलाई।

UP Assembly Election 2022 : पूर्व मंत्री विजय मिश्रा अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में से एक

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजर आ रही है वैसे-वैसे चुनावी शोर-गोल भी तेज हो चला है। वहीं यूपी की राजनीति में दल बदल की राजनीति भी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्ययमंत्री अखिलेश यादव के करीबी और पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित कई सपा और बसपा पार्टी के नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि पूर्व मंत्री विजय मिश्रा अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में माने जाते हैं और सपा सरकार के दौरान ये संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री रह चुके हैं। उस दौरन उन्होंने प्रदेश में चारधाम यात्रा को शुरू कराने का काम किया था।

भाजपा समाज की सेवा और विकास की राजनीति करती है- स्वतंत्र देव सिंह

UP Assembly Election 2022

वहीं सपा और बसपा के नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रवादी नीतियों और विकास से प्रभावित होकर समाज के प्रतिष्ठित लोग आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल का मात्र उद्देश्य होता है कि गरीब की सेवा, राज्य में विकास और गुंडागर्दी समाप्त करना.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ भाजपा समाज की सेवा और विकास की राजनीति करती है. दलित गरीब वंचित समाज की सेवा करते हैं. बाकी दल सिर्फ मैं और मेरा परिवार से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – एसटीएफ मेरठ ने शामली जिले से 3 आरोपी पेपर के साथ पकड़े

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Patanjali University Convocation : महामहिम रामनाथ कोविंद ने 700 छात्रों को दी उच्च शिक्षा की उपाधि, ऋषिकेश में गंगा आरती में भी हुए शामिल

Sun Nov 28 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Patanjali University Convocation : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हरिद्वार दौरे पर रहे। सबसे पहले राष्ट्रपति सुबह हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में पहुंचे, जहां उन्होंने पंतजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस दौरान राष्ट्रपति ने […]
Patanjali University Convocation :

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में