Car Fell in Massuri : खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक महिला की मौत

Car Fell in Massuri :

मसूरी हाथी पांव मार्ग पर दिल्ली से आए पर्यटकों का वाहन खाई में जा गिरा जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई और अन्य लोगों को चोटे आई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हाथी पांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी है

 

car fell in massuri

घायलों का इलाज जारी

इस सूचना पर तत्काल थाना मसूरी पुलिस मय आपदा उपकरण के घटनास्थल पर रवाना हुई साथ ही फायर सर्विस मसूरी को भी मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया मौके पर पहुचने पर पाया कि वाहन दिल्ली से आए पर्यटकों ईको स्पोर्ट्स वाहन लगभग हाथी पांव क्लाउड एण्ड रोड़ पर सड़क से करीब 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ो पर खतरनाक ढंग से लटकी थी मसूरी पुलिस और फायर सर्विस मसूरी की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मय आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन के करीब पहुंचकर वाहन में फंसे कुल चार लोगों को जिनमें से एक महिला एक पुरुष और दो बच्चों को निकालकर उपचार हेतु 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया गया जहां पर डाँक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM Dhami Pithoragarh Visit : सीएम धामी का आज पिथौरागढ़ दौरा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायज़ा

Tue Oct 10 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it CM Dhami Pithoragarh Visit : देहरादून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे की तैयारियों में जुटी धामी सरकार तैयारियों का जायजा लेने आज खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जाएंगे पिथौरागढ़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तैयारियों का […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में