धामी सरकार ने कर्मचारियों को सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सीएम के फैसले के बाद निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को 4% बढ़ा महंगाई भत्ता मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से मिलेगा जिसको लेकर भाजपा का कहना है कि धामी सरकार प्रदेश के हित में लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही है और जिस तरह से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है इससे कर्मचारियों में काफी उत्साह है।