China Builds Dam On Mabja : चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में कुछ सैटेलाइट तस्वीरों के सामने आने से लोगों की चिंताएं अधिक बढ़ गई है। खबर है कि चीन तिब्बत में भारत की सीमा के करीब तेजी से नया डैम बना रहा है जिसके चलते भारत और नेपाल की चिंताएं बढ़ गई है।
China Builds Dam On Mabja : नया डैम नई मुसीबत
पड़ोसी देश चीन भारतीय सीमा से सटे अपने इलाकों में लगातार निर्माण कार्य तेजी से कर रहा है और अपनी कुटिल चालों का शिकार भारत को बना रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि चीन उत्तराखंड के कालापानी से कुछ किलोमीटर दूर नया डैम बना रहा है। बताया जा रहा है की नया डैम ट्राई जंक्शन से उत्तर की 16 किलोमीटर दूर है और उत्तराखंड के काले पानी क्षेत्र के विपरीत में स्थित है जो कि मब्जा जैंगबो तिब्बत के नगारी काउंटी में आती है और नेपाल से होते हुए भारत में घाघरा नदी में गिरती जिसके बाद में गंगा नदी में मिलती है।
China Builds Dam On Mabja : ऐसे में इस नए डैम की सैटेलाइट तस्वीरों ने लोगों में दहशत बड़ा दी है लेकिन अभी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है पर ये प्रोजेक्ट भविष्य में चीन के नियंत्रण को मजबूत करेगा।