CM Dhami Took Information About The Weather : उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने आपदा कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ समीक्षा की .
CM Dhami Took Information About The Weather : सीएम धामी ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में बारिश की जानकारी ली….मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एंव बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि प्रदेशभर में 275 से ज्यादा सड़कें बंद है.
बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है…वहीं कई क्षेत्रों में नदियों के बढ़ते जलस्तर ने शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। जिला प्रशासन की ओर से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।