School Children Cleaning Toilet:
हरिद्वार के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जा रहा है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो श्यामपुर क्षेत्र के बाहर पीली गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। जिसमें तीन बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म में झाड़ू ब्रश और बाल्टी लेकर टॉयलेट साफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
गांव की ग्राम प्रधान ने घटना पर आपत्ति जताते हुए अधिकारियों से इस पर कार्रवाई की मांग की है। जो माता-पिता बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं उनके लिए वीडियो काफी निराश करने वाला है। हालांकि मुख्य शिक्षा अधिकारी को अभी तक घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।