National Games Uttarakhand:राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के बीच खुले ओपन ट्रायल के दरवाजे, खिलाड़ी कर सकेंगे प्रतिभाग

उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच राष्ट्रीय खेलों के लिए ओपन ट्रायल के दरवाजे भी खुल गए हैं। हैंडबाॅल व वाॅलीबाॅल के जो खिलाड़ी राज्य खेलों में किन्हीं कारणवश भाग नहीं ले पाए थे। अब वे एक जनवरी 2025 को होने वाले ओपन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ ने कहा है कि ओपन ट्रायल के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

 

38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए कई स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह की ओर से जिला संघों को भेजे गए पत्र में एक जनवरी को ओपन ट्रायल कराने की जानकारी दी गई है। एक जनवरी 2025 को रूद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रूद्रपुर में हैंडबाॅल व वाॅलीबाॅल का यह ओपन ट्रायल होगा।

 

उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के महासचिव ने कहा कि ओपन ट्रायल प्रतिभाशाली एथलीटों का अधिकतम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस पहल से उन खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा जो अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हाल ही में संपन्न राज्य खेलों में भाग नहीं ले पाए। राष्ट्रीय स्तर पर हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने एवं सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें निखारने में ये ट्रायल महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand New Voter:निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने की तैयारी, एक लाख 23 हजार से अधिक नए मतदाता करेंगे वोट

Fri Dec 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it प्रदेश में इस वर्ष 1,23,250 नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं जिसका अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ. बी वी आर.सी पुरुषोत्तम के अनुसार नई […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में