Chardham Yatra 2022 : बेफिक्र हो कर आइए चारधाम यात्रा पर, नहीं पड़ेगी कोविड टेस्टिंग या सर्टिफिकेट की जरूरत

Chardham Yatra 2022 :

Chardham Yatra 2022 : उत्तराखण्ड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

Chardham Yatra 2022 : कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की भी नहीं होंगी जरूरत

Chardham Yatra 2022

बैठक में मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिये निर्देश दिए कि अग्रिम आदेशों तक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है।

सभी यात्री एवं श्रद्धालुओं को उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा हेतु पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पर पूर्व की भांति पंजीकरण करना अनिवार्य है। शासन एवं प्रशासन स्तर पर स्थिति का निरन्तर अनुश्रवण किया जाए।

Chardham Yatra 2022 : मुख्य सचिव ने आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्ष भी की। बैठक में सचिव स्वास्थ्य, सचिव पर्यटन, सचिव धर्मस्व, सचिव परिवहन, पुलिस महानिदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति एवं अन्य अधिकारियों सहित यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर एवं सचिव, स्वास्थ्य श्रीमती राधिका झा द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया।

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Champawat By-Election 2022 : चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, हाईकमान को 5 प्रत्याशियों के नाम भेजें

Sat Apr 30 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Champawat By-Election 2022 : चंपावत में उपचुनाव के लिए दोनों ही पार्टियां कमर कस चुकी है। चंपावत में जहां सीएम धामी मेगा रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन कर चुके है तो वहीं कांग्रेस ने उपचुनाव के […]
Champawat By-Election 2022 :

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में