Z Security Fake News : गृह मंत्री के वायरल Z Security फेक पत्र के मामले में एसटीएफ ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी का कहना है कि Z Security का मामला संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया में किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सीएम धामी को कोई पत्र भेजा गया है। जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में दोषी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए है।
Z Security Fake News : सोशल मीडिया में वायरल हुआ लेटर
सोशल मीडिया में इन दिनों गृह मंत्री के Z Security को लेकर एक पत्र वायरल हो रहा है। इस लेटर में दिखाया गया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को कोई लेटर भेजा गया है। ऐसे में अब प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस पत्र को फेक बताया है जिसके बाद एसटीएफ ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Z Security Fake News : बता दें कि एसटीएफ उत्तराखंड में सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल कार्यरत है। इंटरवेशंन सेल को 15 जून को सोशल मीडिया एक पोस्ट मिली थी जिसमें गृह मंत्री के लेटर पैड पर एक सशंय पैदा करने वाला पत्र मिला था जिसके बाद जांच में इस लेटर को फेक बताया गया है।
ये भी पढ़ें : केदारनाथ में परिक्रमा पथ बनने के साथ जूते चप्पल पर लगेगा बैन! BKTC अध्यक्ष ने लिखा चिट्ठी