मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर से बचाव हेतु अलाव जलाने व कम्बल वितरण के लिए इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 13 जनपदों के लिए ₹ 1.35 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है । जिसमें पौड़ी गढ़वाल जनपद के लिए ₹15.00 लाख और शेष 12 जनपदों को ₹10.00 लाख प्रति जनपद दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की है ।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अस्कोट का नाम शहीद नायक सैनिक खुशाल सिंह अधिकारी (सेना मेडल) के नाम पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।