International Girl Child Day : अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत ने देवी देवताओं को लेकर अमर्यादित बयान दिया है। बंशीधर भगत का कहना है कि विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ।
International Girl Child Day : बालिका दिवस पर विधायक के बिगड़े बोल
जहां पूरा देश आज एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहा है तो वहीं इस मौके पर bjp विधायक और दशरथ का पात्र करने वाले बंशीधर भगत के बोल बिगड़ गए है। बंशीधर भगत ने बालिका दिवस पर विवादित बयान देकर महिलाएं और बालिकाओं को हक्का बक्का कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई।
International Girl Child Day : विधायक बंशीधर भगत ने मंच से कहा कि जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती और जब शक्ति मांगनी है तो दुर्गा जबकि धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद के दो संदिग्ध आतंकी हुए गिरफ्तार, मचा हडकंप