Air Ambulance Service In Uttarakhand : उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर हालत कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। आज भी पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई है। आलम ये है की कई बार एंबुलेंस के सही समय पर न पहुंचने पर या अस्पताल न होने पर मरीजों को काफी दिग्गतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब उत्तराखंड के मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू हो सकती है।
Air Ambulance Service In Uttarakhand : ऋषिकेश परिसर में होगी तैनात
प्रदेश में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा जैसे हालातों से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलप्ध होने जा रही है। नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है की एयर एंबुलेंस के संबंध में ट्रेडिंग प्रकिया संपन्न होने का इंतजार किया जा रहा है।
Air Ambulance Service In Uttarakhand : उन्होंने कहा की टेंडरिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एयर एंबुलेंस को ऋषिकेश परिसर में तैनात किया जाएगा। जिसके बाद ये पहाड़ के लिए मददगार साबित होगी।