Public Vechile Fare Increase : उत्तराखंड में यात्रियों के लिए यात्रा करना अब आसान नहीं होगा। प्रदेश में हर साल सार्वजनिक वाहनों का किराया बडेगा जिसके चलते अब लोगों पर किराए के महंगी मार हर साल पड़ेगी।
Public Vechile Fare Increase : बैठक में फैसल
प्रदेश में लोगों को हर साल यात्रा करने के लिए अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। राज्य परिवहन की बैठक में हर साल एक अप्रैल से सार्वजनिक वाहनों का कियारा बड़ाने का फैसला लिया गया है। एसटीए की बैठक में इस बात पर मुहर लगी है की डीजल,पेट्रोल के रेट और वाहनों के अन्य खर्च के अनुसार ही किराए के रेट को घटाया बढ़ाया जा सकता है।
Public Vechile Fare Increase : साथ ही हर साल किराए में एक नियत दर से बड़ोत्तरी होगी ताकि जनता की जेब पर भी भार न पड़े।