PM Paid Tribute : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। श्री मोदी ने कहा कि सरदार पटेल के अनुकरणीय कार्य देश को अधिक मजबूत, एकजुट बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा और समृद्ध भारत के उनके स्वप्न को साकार करने की दिशा में कार्य करते रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया एक्स पर एक संदेश में श्री धामी ने कहा कि राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए सरदार पटेल द्वारा दिया गया योगदान देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा।
Next Post
CM Tribute Martyrs in Vijay Diwas :CM धामी ने विजय दिवस पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि,पूर्व सैनिकों के साथ ही वीर नारी को किया सम्मानित
Sat Dec 16 , 2023