Harish Rawat Meeting Pritam Singh : उत्तराखंड की राजनीति में यूं तो इन दिनों जोशीमठ आपदा, पेपर लीक केस और अंकिता भंडारी हत्याकांड की गूंज सुनाई दे रही है। लेकिन बीते कई दिनों से धीमी पड़ी कांग्रेस की अंतर्कलह की धुन आज उस कड़वाहट के बीच प्यार में घुलती हुई दिखाई दी जब प्रदेश कांग्रेस के दोनों ही दिग्गज बेट्समैन ने मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रीतम सिंह से मुलाकात करते हुए आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की।
Harish Rawat Meeting Pritam Singh : एक घंटे चली बातचीत
प्रदेश की राजनीति में जब जब कांग्रेस के पास बड़े मुद्दें होते है सरकार को घेरने के लिए य फिर जब भी पार्टी को अपने खिलाड़ियों की सियासी मैदान में जरूरत होती है तो उनके नेताओं में गुटबाजी देखने को मिलती है जिसके चलते पार्टी को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। कई ऐसे मौके देखने को मिले जब पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आई और पार्टी के नेता आपस में एक दूसरे से किनारे काटते हुए दिखाई दिए। ऐसे में कुमाउं और गढ़वाल मंडल की जोड़ कहे जाने वाले वरिष्ठ नेताओं की गुटबाजी की खबरें तो अक्सर पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हुई।
Harish Rawat Meeting Pritam Singh : जहां कुमांउ मंडल की जान कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया में काफी एक्टिव नजर आते है तो गढ़वाल मंडल में पकड़ बनाने वाले प्रीतम सिंह संगठन पर अपनी अहम पकड़ के लिए जाने जाते है। ऐसे में ये दोनों ही नेता आपस में जहां एक दूसरे से कई दफा काफी खफा नजर आते है तो इस बीच आज करीब एक घंटे की चली मुलाकात में दोनों के भाईचारे को देखा गया। मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि प्रीतम सिंह उनके भाई है और पार्टी के अंदर कोई भी कलह नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूती के साथ सरकार को धूल चटाने का काम करेगी।