CM Dhami Tehri Visit टिहरी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले को करोड़ों की सौगात दी है। साथ ही सीएम धामी ने टिहरी वासियों से वादा किया कि उनके विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी और टिहरी में मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा।
CM Dhami Tehri Visit : धामी का वादा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी दौरे पर रहे जहां उन्होंने जिले में करीब 500 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जिले के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जो जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बोराड़ी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय एक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को जी 20 बैठकों की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली है जो देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि टिहरी को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति सरकार के साथ चल रहा है और शहर को रिह घुतू का साफ पानी पिलाने के साथी इको पार्क को भी विकसित किया जाएगा।